जब यह बच्चों का अखबार है तो शिक्षा विभाग की खबरों को प्रथम पृष्ठ पर स्थान क्यों मिला...? तीसरे या चौथे पृष्ठ पर जाना चाहिए था. बच्चों से संबधित खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की जानी चाहिए. ..'बच्चों का अखबार' शीर्षक ने ही मन मोह लिया..यह सार्थक प्रयास बच्चों के मन में घर कर सके, इसके लिए आवश्यक है कि बच्चों की रूचियों के अनुरूप खबरों को प्रमुखता दी जाय न कि मानिंद लोगों की रूचियों के अनुसार. ..यह मात्र मेरा एक सुझाव है, मैं गलत भी हो सकता हूँ. ..शुभ कामनाएँ.
जब यह बच्चों का अखबार है तो शिक्षा विभाग की खबरों को प्रथम पृष्ठ पर स्थान क्यों मिला...? तीसरे या चौथे पृष्ठ पर जाना चाहिए था. बच्चों से संबधित खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की जानी चाहिए.
जवाब देंहटाएं..'बच्चों का अखबार' शीर्षक ने ही मन मोह लिया..यह सार्थक प्रयास बच्चों के मन में घर कर सके, इसके लिए आवश्यक है कि बच्चों की रूचियों के अनुरूप खबरों को प्रमुखता दी जाय न कि मानिंद लोगों की रूचियों के अनुसार.
..यह मात्र मेरा एक सुझाव है, मैं गलत भी हो सकता हूँ.
..शुभ कामनाएँ.